WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

SSC Ki Taiyari Kaise Kare in 2024 | एसएससी एग्जाम की तैयारी कैसे करें? – पूरी जानकारी

अगर आपका भी सपना है। सरकारी नौकरी पाने का तो आप SSC Exam की तैयारी कर सकते हैं। यदि आप SSC Ki Taiyari Kaise Kare से जुड़ी जानकारी पाना चाहते हैं। तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

क्योंकि इस पोस्ट में जानेंगे कि SSC Ka Full Form Kya Hai और SSC Exam Syllabus, SSC Exam Pattern, SSC Exam Eligibility, SSC Exam Age Limit, SSC Exam Qualification से जुड़ी जानकारी विस्तार से बताई गई है।

अगर आप भी SSC Exam को Clear करना चाहते हैं। तो इसके लिए कितनी Percentage चाहिए और क्या Qualification होनी चाहिये।

SSC Ki Taiyari Kaise Kare 2023
SSC Ki Taiyari Kaise Kare 2024

SSC Ki Taiyari Kaise Kare (एसएससी की तैयारी कैसे करें?)

एसएससी एग्जाम को पास करना इतना आसान नहीं है। एसएससी एग्जाम को पास करने के लिए काफी सारे छात्र बड़े-बड़े इंस्टिट्यूट में जाते हैं लेकिन फिर भी इस एग्जाम को क्रैक नहीं कर पाते हैं। इस एग्जाम को crack करने के लिए काफि सारी मेहनत करनी होती है। तो आइए जानते हैं। SSC Ki Taiyari Kaise करें ।

1. एग्जाम फॉर्मेट को समझें

सबसे ज्यादा आपको ध्यान देना है। एग्जाम फॉर्मेट को समझना में लेकिन एसएससी एग्जाम को क्लियर करने के लिए सबसे पहले आपको एग्जाम पैटर्न और सिलेबस को समझना है। अगर आप इतना समझ गए हैं। तो आप बहुत कुछ समझ गए हैं। लेकिन बहुत सारे लोग इसे समझ ही नहीं पाते इसलिए वह इस एग्जाम को क्रैक नहीं कर पाते है।

2. टाइम टेबल बनाकर पढ़ें।

इतना तो आपको पता ही होगा एसएससी का एग्जाम kreck करना इतना आसान नहीं है। कि इस में हर कोई क्वालीफाई हो जाए। अगर आपको क्वालीफाई करना है। तो टाइम टेबल बनाना होगा। और उसके आधार पर पढ़ाई करनी होंगी। यह 10वीं और 12वीं परीक्षा नहीं है जिसेमें आप बिना पढ़े ही पास हो जाएंगे। इसके लिए आपको टाइम to टाइम पढ़ाई करनी होगी।

3. बीक सब्जेक्ट पर ज्यादा ध्यान दें

ज्यादातर लोग यह गलती करते हैं। कि Easy सब्जेक्ट को पकड़ कर बैठ जाते हैं। और वह हार्ड सब्जेक्ट को पढ़ते ही नहीं है। इस वजह से एग्जाम को क्वालीफाई नहीं कर पाते हैं ज्यादा से ज्यादा आपको बीक सब्जेक्ट पर ध्यान देना है।

  • स्ट्रांग (Strong) सब्जेक्ट पर कम ध्यान दें।
  • बीक (Beek) सब्जेक्ट पर ज्यादा ध्यान दें।
  • सब्जेक्ट को एक भी दिन पढ़ना ना भूलें

read this also 👉 12वीं के बाद आईएएस की तैयारी कैसे करें ?

एसएससी एग्जाम क्या होता है? (What is SSC Exam)

SSC Full Form जिसका पूरा नाम (Staff Selection Commission) हैं। जिसे हम एसएससी भी कहते हैं। एक ऑर्गेनाइजेशन है जो की गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के अंदर आता है। जिसका काम होता है। केंद्र सरकार के मंत्रालयों और अन्य विभागों का चयन करना तो इसके लिए विभिन्न प्रकार के एग्जाम दिए जाते हैं। CGL, CHSL, STENO, JE इत्यादि इसमें सीजीएल और सीएचएसएल ज्यादा पॉपुलर है।

(SSC, CGL) एसएससी सीजीएल यानी कि कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल (Combined Graduate Levle) एसएससी एग्जाम को देने के लिए ग्रेजुएट होने चाहिए। तभी आप इस एग्जाम को देने के लिए एलिजिबल है। एग्जाम को पास करने के बाद आप इनकम टैक्स, ऑडिट ऑफीसर जैसे पदों पर जा सकते है।

(CHSL) सीएचएसएल जिसका पूरा नाम कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल इस एग्जाम में बैठने के लिए 12वीं पास होना चाहिए। तभी आप इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं। इस परीक्षा को पास करने के बाद आप डाटा एंट्री, लोअर डिवीजन, क्लर्क जैसे पदों पर नियुक्त हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें:-

SSC Ke liye kya qualification

SSC Exam में (Subjects) विषय अलग अलग पोस्ट के लिए अलग अलग qualification चाहिये होती हैं।

जैसे कि SSC MTS के लिए 10वीं पास और SSC CHSL के लिए 12वीं पास होना चाहिये। इसके अलावा SSC CGL के लिए Graduate होना चाहिये।

SSC में qualification कुछ इस प्रकार हैं।

  • SSC MTS – 10th पास
  • SSC CHSL – 12th pass
  • SSC CGL – Graduation पास
  • SSC Stenographer  – 12th पास
  • SSC GD (Constable) – 10th पास
  • SSC CPO – Graduation पास
  • SSC JE – Diploma in Engineering
  • SSC JHT – Post Graduation पास
  • SSC Scientific Assistant – ग्रेजुएशन / Diploma
  • SSC Selection Posts – 10th पास से लेकर Post Graduation तक (depending on post)

SSC Exam Age Limit

  • SSC CGL के लिए आयु सीमा 18 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • SSC MTS के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • SSC CHSL के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • SSC GD के लिए आयु सीमा 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

एसएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करें? (SSC Ki Taiyari Kaise Kare in Hindi)

  • एसएससी परीक्षा के लिए आपने जितना भी पढ़ा है उसे रिवीजन करते रहे।
  • डेली करंट अफेयर्स पढ़े ।
  • रोजाना एक सेट का प्रैक्टिस करें।
  • अगर आपकी परीक्षा नजदीक हैं तो नया पढ़ने की कोशिश ना करें।
  • पढ़ा हुआ उसे ही रिवीजन करें वरना सब कुछ भूल जाओगे।
  • Daily मैगजीन और न्यूजपेपर पढ़ें
  • और Daily अपने आप से खुद टेस्ट ले
  • सेंटर पर टाइम से पहले पहुंचे और अफवाहों से बचें।
  • पेपर मिलते ही आसान प्रश्न को हल करें।
  • और हाइड प्रसन्न को बाद में हल करें ।
  • और आप मन पर कंट्रोल करें और नेगेटिव ना सोचें।

SSC Exam Pattern & Syllabus in hindi

SSC Exam Pattern अन्य Competitive Exams कि तरह ही हैं इसमें भी गणित, रीजनिंग, इंग्लिश तथा जनरल नॉलेज तथा करंट अफेयर्स से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है, आप एसएससी का सिलेबस ssc.nic.in से डाउनलोड कर सकते है।

  • जनरल अवेयरनेस
  • रीजनिंग
  • क्वांटिटेटिव एप्टीटुड
  • अंग्रेजी

SSC Me Kitne Subjects Hote Hai

SSC में Preparation के लिए मुख्य रूप से चार विषय होते हैं। SSC Competitive Exam कि तैयारी में भी गणित, रीजनिंग, इंग्लिश तथा जनरल नॉलेज तथा करंट अफेयर्स से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है।

  • Quantitative aptitude
  • Reasoning
  • General awareness
  • English language

SSC Ki Taiyari ki book

SSC की तैयारी के लिए काफि Book हैं। लेकिन Khan Sir के अनुसार कुछ यह Best Book हैं ।

  • Analytical reasoning by MK Pandey
  • Advanced mathematics by Rajesh Yadav
  • Objective English by SP Bakshi
  • General knowledge – Lucent publication

ये भी पढ़ें:-

FAQ

Q. 12th Ke Baad SSC ki Taiyari Kaise Kare

A. 12 वीं पास करने के बाद मुख्य रूप से दो पदों पर जैसे SSC CHSL और SSC Stenographer जैसे पदों पर तैयारी कर सकते हैं। SSC MTS और SSC GD की तैयारी के लिए 10वीं पास होने चाहिये। SSC CGL और SSC CPO की तैयारी के लिए Graduate होंने चाहिये।

Q. एसएससी की सैलरी कितनी है?

A. SSC CGL का वेतन 25,500/- रुपये हैं। और ग्रेड पे 1900/- रुपये को मिलकर कुल सैलरी 27-81,100 तक हो जाती हैं ।) SSC Stenographer ग्रेड D कर्मचारी का वेतन 35,400 से 46,600 प्रति माह होता है। SSC CHSL कर्मचारी का वेतन 21,800 से 27,900 रुपये होता हैं। SSC MTS का वेतन 18000/- रुपये है और ग्रेड पे 1800/- रुपये तथा अन्य भत्ते को मिलाकर कुल सैलरी 25-30 हजार तक हो जाती है। SSC GD का वेतन 21,700 से Rs. 69,100 रुपये प्रति माह तक हो जाती हैं ।

Q. 12वीं के बाद SSC की तैयारी कैसे करें?

A. 12वीं के बाद SSC की तैयारी SSC CHSL और SSC Stenographer जैसे पदों पर तैयारी कर सकते हैं।

Q. SSC का पेपर कैसे होता है?

A. ऑनलाइन यानि CBT होता है। इसमें MCQ टाइप प्रश्न पूछे जाते हैं। ये कुल 100 प्रश्न होते हैं जिनके लिए 200 नंबर निर्धारित होते हैं। इसमें रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, मैथ्स और इंग्लिश के प्रश्न होते हैं।

Q. एसएससी में कितने परसेंटेज चाहिए?

A. इस पद में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी विषय में बैचलर डिग्री और 12वीं में मैथ सब्जेक्ट में 60 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त ग्रैजुएशन में स्टैटिक्स विषय पढ़ने वाले अभ्यर्थी भी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

FINAL ANALYSIS

हमें पूरी उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट SSC Ki Taiyari Kaise Kare जरूर पसंद आया होगा। इस लेख के द्वारा हमने आपको SSC Ki Taiyari से जुड़ी संपूर्ण जानकारी बताया है। जिससे आप बहुत ही कम समय में SSC Exam की तैयारी कर सकते हैं।

अगर आपको इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न पूछना है। या फिर आपका कोई सुझाव है। तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं। हम आपके सभी Comment का उत्तर देने का प्रयास करेंगे। साथ ही आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top