WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

BA Geography Syllabus in Hindi || BA भूगोल ऑनर्स सिलेबस की पूरी जानकारी

नमस्ते दोस्तों, आज के इस लेख में हम बात करेंगे BA Geography Syllabus in Hindi, BA भूगोल ऑनर्स सिलेबस के बारें में अगर आप भी बीए भूगोल ऑनर्स से ग्रेजुएशन करना चाहते है। तो आपको इसके सिलेबस के बारें में जानना बहुत जरूरी है। इसलिए आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। तो आइए जानते है:- BA Geography Syllabus in Hindi

BA Geography Syllabus in Hindi

BA Geography Kya Hai

बीए भूगोल ऑनर्स 3 साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है। इस कोर्स का उद्देश्य छात्रों को भूगोल, पृथ्वी विज्ञान और अन्य सभी पहलुओं से परिचित कराना है। बीए भूगोल ऑनर्स के विषय जलवायु विज्ञान, मृदा भूगोल और जीवनी, भारत का भूगोल इत्यादि। बीए भूगोल ऑनर्स के पाठ्यक्रम को मुख्य और वैकल्पिक दोनों विषयों में विभाजित किया गया है।

BA Geography Syllabus in Hindi

बीए भूगोल ऑनर्स 3 वर्ष का होता है। और इस कोर्स को 6 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है। बीए भूगोल ऑनर्स में अर्थशास्त्र और सामाजिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति से संबंधित सभी प्रमुख विशेषताओं को शामिल किया गया है। हमने बीए भूगोल ऑनर्स के विषय की सूची को सेमेस्टर के अनुसार नीचे बताया हुआ है।

BA Geography 1st Year Syllabus in Hindi

बीए भूगोल के प्रथम वर्ष में दो सेमेस्टर होते है। Semester-I और Semester-II नीचें हमने दोनों सेमेस्टर के सिलेबस के बारे में अच्छे से बताया है।

BA 1st Semester Geography Syllabus

  • पर्यावरण भूगोल
  • पर्यावरण विज्ञान
  • एक शोध पत्र कैसे लिखें

BA 2nd Semester Geography Syllabus

  • औद्योगिक भूगोल
  • अर्थशास्त्र भूगोल
  • अंग्रेज़ी

BA Geography 2nd Year Syllabus in Hindi

बीए भूगोल के दूसरा वर्ष में भी दो सेमेस्टर होते है। Semester-III और Semester-IV नीचें हमने दोनों सेमेस्टर के सिलेबस के बारे में अच्छे से बताया है।

BA 3rd Semester Geography Syllabus

  • जलवायुविज्ञानशास्र
  • भूगोल का इतिहास
  • ग्रामीण विकास

BA 4th Semester Geography Syllabus

  • मानचित्र और Scales
  • कार्टोग्राफिक तकनीक
  • थीमैटिक कार्टोग्राफी (प्रैक्टिकल)

BA Geography 3rd Year Syllabus in Hindi

बीए भूगोल के तीसरे वर्ष में भी दो सेमेस्टर होते है। Semester-V और Semester-VI नीचें हमने दोनों सेमेस्टर के सिलेबस के बारे में अच्छे से बताया है।

BA 5th Semester Geography Syllabus

  • पर्यटन का भूगोल
  • क्षेत्र कार्य और अनुसंधान
  • आपदा प्रबंधन

BA 6th Semester Geography Syllabus

  • उन्नत स्पिटल सांख्यिकीय तकनीक
  • भौगोलिक सोच का विकास
  • शोध विधि

बीए भूगोल ऑनर्स के मुख्य विषय

  • भू-विवर्तनिक, भू-आकृति विज्ञान और जल विज्ञान
  • भूगोल में कार्टोग्राफिक तकनीक
  • जलवायु विज्ञान, मृदा भूगोल और जीवनी

बीए भूगोल ऑनर्स किसे चुनना चाहिए

  • भूगोल का ज्ञान रखने वाले और दिमाग को सुरक्षित रखने वाले उम्मीदवार उपयुक्त है।
  • उच्च डिग्री स्तर पर शिक्षण क्षेत्र में रुचि रखने वाले उम्मीदवार उपयुक्त है।
  • वे उम्मीदवार जो किसी भी स्थिति में काम करने के लिए शारीरिक रूप से फिट है, पृथ्वी और पर्यावरण में होने वाले परिवर्तनों से संबंधित डेटा के साथ अद्यतन क्षेत्र है।
  • पारस्परिक कौशल, समस्या को सुलझाने के कौशल, निर्णय लेने के कौशल, संख्यात्मक कौशल, योजना कौशल, टीम में काम करने की क्षमता वाले उम्मीदवार भी उपयुक्त है।

बीए भूगोल ऑनर्स के बाद करियर का विकल्प

इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपके पास बहुत सारे करियर विकल्प हो सकते है, जो नीचे हमने बताएं है।

  • जलवायु विज्ञानी
  • पर्यावरण प्रबंधक
  • परिवहन प्रबंधक
  • कृषि विशेषज्ञ
  • शहरी योजनाकार
  • जीआईएस विशेषज्ञ
  • रिमोट सेंसिंग विशेषज्ञ
  • खनन पर्यवेक्षक
  • पर्यटक गाइड अनुवादक

ये भी पढ़ें:-

FAQs.

बीए में भूगोल क्या है?

इस कार्यक्रम का पाठ्यक्रम मानचित्रों और पैमानों तथा जलवायु के विभिन्न पहलुओं को शामिल करने पर केंद्रित है। भौतिक विशेषताओं, आर्थिक भूगोल आदि का प्रतिनिधित्व। यह सैद्धांतिक और व्यावहारिक विषयों से भी संबंधित है।

भूगोल का पिता कौन है?

इरेटोस्थनीज जिन्हें 'भूगोल का जनक' कहा जाता है।

भूगोल में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

भूगोल तीन मुख्य विषय पर आधारित है: भौतिक भूगोल, मानव भूगोल और प्रादेशिक भूगोल।

भूगोल से कौन सी नौकरी मिलती है?

इस कोर्स को पूरा करने के बाद करियर की काफी संभावनाएं जो ट्रांसपोर्टेशन, पर्यावरण विज्ञान, एयरलाइन रूट, शिपिंग रूट प्लानिंग, सिविल सर्विसेज, कार्टोग्राफी (नक्शे बनाना), सैटेलाइट टेक्नॉलजी, जनसंख्या परिषद, मौसम विज्ञान विभाग, एजुकेशन, आपदा प्रबंधन जैसे कई क्षेत्रों में नौकरी मिल सकती है।

FINAL ANALYSIS

हमें पूरी उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट BA Geography Syllabus in Hindi जरूर पसंद आया होगा। आप तक सही जानकारी पहुचे इसके लिए हमने लेख को लिखने से पहले अच्छी तरह से रिसर्च किया है। इस लेख को पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अगर आपको इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न पूछना है। या फिर आपका कोई सुझाव है। तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है। हम आपके सभी Comment का उत्तर देने का प्रयास करेंगे। साथ ही आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके साथ ही आप अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो www.tophindiraj.com पर विजिट करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top