WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

B.Com ke baad kya kare 2024 || बेस्ट कोर्स, जॉब, सैलरी

आज के इस लेख में हम बात करेंगे की यदि अपने B.Com की पढ़ाई पुरी कर ली है और आप आगे की पढ़ाई करने की सोच रहे है तो हम इस लेख के माध्यम से आपको B.Com ke baad kya kare इसकी पुरी जानकारी देने वाले है। तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।

क्योंकि इस लेख में हम B.Com ke baad government job के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले है इसलिए आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

तो आइए जानते हैं: B.Com ke baad kya kare और B.Com ke baad government job के बारे में।

B.Com ke baad government job
B.Com ke baad government job

B.Com के बाद क्या करें – B.Com ke baad kya kare

B.Com के बाद आप 3 चीजें कर सकते हैं :

  1. B.Com के बाद आप आगे की पढ़ाई कर सकते है।
  2. B.Com के बाद आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते है।
  3. B.Com के बाद आप जॉब भी कर सकते है।

आइये अब इनके बारे और विस्तार से समझते है:-

Read this also 👉MLT कोर्स की – पूरी जानकारी

B.Com के बाद सबसे अच्छे कोर्स

  • M.Com – Master of Commerce
  • B.Ed – Bachelor of Education
  • MBA – Master of Business Administration
  • CA – Chartered Accountant
  • CS – Company Secretary
  • BAT – Business Accounting and Taxation
  • CFA – Chartered Financial Analyst
  • CFP – Certified Financial Planner
  • CIB – Commercial International Bank
M.Com – Master of Commerce

M.com कोर्स 2 साल का होता है और भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय से डिग्री हासिल किया जा सकता है। B.Com मे पढ़ाई के दौरान आपको लेखा, व्यवसाय प्रबंधन, अर्थशास्त्र, वित्त, बैंकिंग और कराधान जैसे विषयों में तल्लीन होना होगा। अकाउंटिंग सेक्टर के लिए बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा उद्योग में करियर बनाने के लिए मास्टर ऑफ कॉमर्स छात्रों की संख्या बढ़ रही है।

B.Ed – Bachelor of Education

B.Ed कोर्स 2 साल का होता है B.Com करने के बाद टीचर बनने के लिए B.Ed सबसे आसान रास्ता है। जिसका उद्देश्य छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में भविष्य के लिए तैयार करना है।

MBA – Master of Business Administration

MBA एक पॉपुलर कोर्स है यह कोर्स 2 साल का होता है जिसे B.Com के बाद पूरा किया जा सकता है। केवल Commerce ग्रेजुएट ही नहीं बल्कि किसी भी ग्रेजुएट के छात्र इस कोर्स को कर सकते हैं। B.Com के बाद MBA बहुत बढ़िया करियर ऑप्शन वाला कोर्स है।

CA – Chartered Accountant

B.Com के बाद CA बनना एक बेहतरीन करियर ऑप्शन हो सकता है यह कोर्स 3 साल का होता है CA को पूरा करने के तीन सरल चरण CA, CPI, IPCC हैं। भारत में औसतन CA का वेतन लगभग 10 लाख प्रति वर्ष होता है।

CS – Company Secretary

B.Com करने के बाद आप CS बनने का सोच सकते हैं। एक कंपनी सचिव के रूप में आप किसी भी संगठन के कानूनी मामलों की देखरेख और प्रबंधन करना होता है। CS कंपनी के कर रिकॉर्ड की देखरेख करते हैं और निदेशक मंडल को सूचित करते है कि क्या सभी कानूनी उपायों का पालन किया जा रहा है। एक सफल व्यवसाय को बनाए रखने में उनकी जिम्मेदारियां अहम होती है।

BAT – Business Accounting and Taxation

B.Com करने के बाद BAT कोर्स कैरियर के लिए बेहतर अवसर हो सकती है। BAT कोर्स व्यापार क्षेत्र के भीतर अकाउंटिंग नौकरी की भूमिकाओं में गहराई से स्टडी करता है। यह व्यावहारिक ट्रेनिंग और अनुभव सहित अकाउंटिंग टैक्सेशन इंडस्ट्री के टूल्स पर व्यापक निर्देश प्रदान करता है।

CFA – Chartered Financial Analyst

B.Com करने के बाद CFA कोर्स एक अच्छा ऑप्शन है यह कोर्स 2 साल का होता है। इसमें Investment Analysis, Economics, Corporate Finance, Security Analysis, Financial Analysis और Fixed Income जैसे विषयों को शामिल किया गया है।

CFP – Certified Financial Planner

B.Com करने के बाद CFP बेहतरीन कोर्स में से एक है। यह 6 महीने कोर्स का होता है। जो स्नातकों को वित्तीय सलाहकार और बीमा सलाहकार जैसे नौकरी के अवसर प्रदान करता है। एक सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर अपने ग्राहकों को बीमा निर्णयों, टैक्स संबंधी चिंताओं, निवेश रणनीतियों और स्पेशल फाइनेंसियल एडवाइस देता है।

CIB – Commercial International Bank

B.Com करने के बाद CIB बेहतरीन कोर्स में से एक है। यह 6 महीने कोर्स का होता है। इन्वेस्टमेंट बैंकिंग में करियर के सर्वोत्तम अवसरों में से एक है। इस कोर्स की एवरेज सैलरी बहुत अधिक है।

B.Com के बाद सरकारी नौकरी – B.Com ke baad government job

आपके पास B.Com के बाद सरकारी जॉब करने का ऑप्शन है। कई छात्र B.Com के बाद सरकारी नौकरी के बारे में जानना चाहते हैं ताकि B.Com कोर्स के बाद उन्हें नौकरी मिल सके।

आप B.Com के बाद, पुलिस, रेलवे, IAS Officer, पैरामिलिट्री, SDO Officer, VDO Officer, अकाउंटेंट जैसी सरकारी नौकरी कर सकते हैं।

सरकारी बैंक में PO

सरकारी बैंक में इस नौकरी के लिए कई पद खाली होते हैं। अगर आप बैंक में PO बनना चाहते हैं तो आपको परीक्षा पास करनी होगी। इस पद के लिए हर साल राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा आयोजित की जाती है।

Income Tax Officer

कोई भी छात्र जो B.Com करने के बाद सरकारी नौकरी करना चाहता है, वह Income Tax विभाग में नौकरी प्राप्त कर सकता है।

Defense

B.Com के बाद आप डिफेंस में भी जा सकते हैं। UPSC द्वारा रक्षा नौकरियों के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है।

Civil services

B.Com के बाद जो छात्र सरकारी नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए सिविल सर्विसेज सबसे अच्छा विकल्प है। इस नौकरी के लिए UPSC परीक्षा आयोजित की जाएगी।

B.Com के बाद सैलरी

जॉब का नामसालाना सैलरी
फाइनेंशियल रिस्क मैनेजर (financial risk manager)10 लाख से 15 लाख रुपये
बिजनेस एनालिस्ट (Business Analyst)4 लाख से 5 लाख रुपये
डिजिटल मार्केटर (Digital marketer)1 लाख से 10 लाख रुपये
बैंक में नौकरी (Job in Bank)1 लाख से 16 लाख रुपये
अकाउंटेंट (Accountant)80 हजार से 6 लाख रुपये

 

ऊपर दी गई जॉब्स के अलावा आप और भी सरकारी नौकरी की तैयारी भी कर सकते हैं।

Read this also 👉B.Com के बाद Government Job कौन-कौन सी है?

B.Com करने के फायदे – B.Com Karne ke Fayde

12वीं कक्षा के बाद छात्रों को अपने करियर के प्रति अधिक गंभीर होना चाहिए। कोई भी कोर्स करने से पहले आपको उस कोर्स के फायदे और नुकसान के बारे में जान लेना चाहिए। बिजनेस में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों के लिए बीकॉम डिग्री हासिल करना एक बेहतरीन विकल्प है।

  • अधिक परसेंटेज की आवश्यकता नहीं होती।
  • Communication skill and Personality सुधरती है।
  • कई fields की knowledge हो जाती है।
  • भरपूर job opportunities होती है।
  • Business Mathematics सीखते है।
  • इसके बाद कई courses कर सकते है।
  • यह कोर्स छात्रों को बिजनेस वर्ल्ड में सफल होने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल प्रदान करता है।
  • यह कोर्स एकाउंटिंग, फाइनेंस, इकोनॉमिक्स, मार्केटिंग और अन्य संबंधित क्षेत्रों में नॉलेज प्रदान करता है।
  • यह आपको ग्रेजुएशन के बाद कई प्रकार की सरकारी और प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों के लिए तैयार करता है।
  • इस कोर्स करने के बाद आप शिक्षक के पद पर भी बेहतर भविष्य बना सकते हैं।
  • इसके बाद आप MBA या MSc जैसे मास्टर्स डिग्री करने के काबिल हो जायेंगे।

ये भी पढ़ें:-

FAQ

Q. B.Com करने के बाद कौन सी नौकरी मिलेगी?

A. बीकॉम के बाद आप एक अकाउंटेंट (Accountant), बिज़नेस अनालीसिस्ट, ऑडिटर (Auditor), इकोनॉमिस्ट, फाइनेंस ऑफिसर, स्टॉक ब्रोकर, कंसलटेंट (Consultant) और बिजनेस प्लानर के तौर पर जॉब कर सकते है।

Q. B.Com की सैलरी कितनी होती है?

A. B.Com शुरुआती सैलरी लगभग ₹15000 से ₹35000 तक होती है।

Q. B.Com के फायदे क्या है?

A. अधिक परसेंटेज की आवश्यकता नहीं होती।, Communication skill and Personality सुधरती है।, कई fields की knowledge हो जाती है।, भरपूर job opportunities होती है।, Business Mathematics सीखते है।, इसके बाद कई courses कर सकते है।

Q. B.Com के दौरान कौन सा कोर्स सबसे अच्छा है?

A. मास्टर्स इन कॉमर्स, या एमकॉम, बीकॉम के बाद उपलब्ध सबसे लोकप्रिय पाठ्यक्रमों में से एक है। आप इस कोर्स में अकाउंटिंग, टैक्सेशन, बिजनेस स्टडीज, स्टेटिस्टिक्स, इकोनॉमिक्स, फाइनेंस, इंटरनेशनल बिजनेस आदि विषयों पर अधिक गहराई से जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Q. B.Com में हमें क्या पढ़ना चाहिए?

A. B.Com डिग्री कोर्स के दौरान पढ़ाए जाने वाले विषयों में फाइनेंशियल अकाउंटिंग, बिजनेस लॉ, इकोनॉमिक्स, टैक्सेशन, ऑडिटिंग, कॉस्ट अकाउंटिंग आदि शामिल हैं। B.Com की डिग्री के साथ, संबंधित क्षेत्रों जैसे वित्त, लेखा, बैंकिंग, बीमा आदि में करियर शुरू करने का विकल्प मिलता है।

FINAL ANALYSIS

हमें पूरी उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट B.Com के बाद क्या करें आदि जरूर पसंद आया होगा। आप तक सही जानकारी पहुचे इसके लिए हमने लेख को लिखने से पहले अच्छी तरह से रिसर्च किया है। इस लेख को पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

अगर आपको इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न पूछना है। या फिर आपका कोई सुझाव है। तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं। हम आपके सभी Comment का उत्तर देने का प्रयास करेंगे। साथ ही आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।

Scroll to Top