दोस्तों, आज के पोस्ट में हम बात करेंगे कि Tiki App क्या है?, Tiki App Se Paise Kaise Kamaye इसके साथ ही हम जानेंगे कि Tiki App क्या है, इसे Download कैसे करें और Tiki App में Video Upload कैसे करें।
आप में से कई लोग Video Upload करके पैसा कमाने वाले ऐप के बारे में जानते ही होंगे फिर वह चाहे Youtube हो, Instagram या फिर Facebook हो। इन ऐप्स पर वीडियो अपलोड करके लोग काफी अच्छी कमाई करते हैं। हालांकि, आजकल Youtube, Instagram और फेसबुक पर वीडियो अपलोड करके पैसे कमाना आसान नहीं है। हालांकि, इनके अलावा अब दूसरे नए नये ऐप्स भी हैं जिनके जरिए आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। तो चलिए दोस्तों बात करते हैं ऐसे ही एक ऐप के बारे में जिससे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। यह है Tiki app तो अब जानते हैं कि Tiki app से पैसे कैसे कमाएं?
Tiki App क्या है?
Tiki App एक भारतीय Short Video App है। जिस तरह से Youtube Shorts और Insta Reels है Tiki App भी उसी प्रकार काम करता है। Tiki App पर आप 1 से 2 मिनट तक की वीडियो अपलोड कर सकते हैं। इस ऐप पर आप किसी भी प्रकार का वीडियो जैसे कि कॉमेडी, मनोरंजन, एजुकेशन की वीडियो अपलोड कर सकते हैं। मनोरंजन को ध्यान में रखकर Tiki App को बनाया गया है। आज के समय में इस ऐप को कई लोग इस्तेमाल करते हैं। Tiki App के अंदर आपको बहुत सारे फिल्टर मिल जाएंगे जैसे कि इफ़ेक्ट, ग्राफ़िक्स, कलर और म्यूज़िक। इससे आप अपने वीडियो को और अधिक प्रभावशाली बना सकते हैं।
Tiki app से पैसे कैसे कमाएं ? || Tiki App Se Paise Kaise Kamaye
Tiki app वीडियो बनाने के पैसे नहीं देता है। फिर भी आप Tiki app से पैसे कमा सकते है। आज हम आपको ऐसे तरीके बतायेंगे जिससे आप Tiki app से पैसे कमा पाओगे।
1. Tiki App पर Affiliate Marketing से पैसे कमाएं
Tiki App से एफिलिएट मार्केटिंग से भी पैसे कमा सकते हैं। ऑनलाइन पैसे कमाने की लिस्ट में सबसे पहले एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) को लाया जाता है। आपको बता दें कि Affiliate Marketing एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए आप बिना निवेश के ही सिर्फ हजारों नहीं बल्कि लाखों रुपए तक की कमाई कर सकते हैं।
वर्तमान समय में बहुत से यूट्यूबर्स और ब्लॉगर्स ने ऐसे Affiliate Program ज्वाइन कर रखे हैं।
इसके लिए आप जो प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं उसका एफिलिएट अकाउंट बना लें। आपको बता दें कि Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए बहुत सारी कंपनी हैं। जैसे कि Amazon, Flipkart, Hostinger। आप जो प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं, उसका लिंक अपने वीडियो में शेयर कर दें। आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक से जितना ज्यादा सेल होगा उतना ज्यादा कमीशन आपको कंपनी की तरफ से दिया जाएगा।
2. Tiki App पर वीडियो upload करके पैसे कमाएं
अगर आप Tiki App पर वीडियो अपलोड करते हैं और आपके अच्छे खासे followers हैं और आपने जो Video अपलोड किया है वह ट्रेंड करता है तो आप के वीडियो पर स्टार का विकल्प देखने को मिलेगा। जितने अधिक आपके स्टार होंगे उतना ही ज्यादा आप पैसे बना सकेंगे।
3. Tiki App पर प्रोडक्ट प्रमोशन करके पैसे कमाएं
अगर आप Tiki App के जरिए Product Promotion करके पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले Tiki App पर अच्छे फॉलोवर्स होने अनिवार्य हैं। अच्छी फॉलोइंग होने के बाद ही आप इस ऐप से पैसे कमा सकते हैं। यदि आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट प्रोमोट करना चाहते हैं तो आपके फॉलोवर्स अच्छे होने चाहिए और फिर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
जब आपकी फॉलोइंग बहुत अच्छी होती है तो कई सारी कंपनी अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कराने के लिए आपको कांटेक्ट करती हैं। जिसके बदले में आप कंपनी से कुछ पर्सेंट या फिर कुछ अमाउंट ले सकते हैं। इस तरह से आप किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रोमोट करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
4. Tiki App पर खुद का Product बेचकर पैसे कमाएं
अगर आप किसी कंपनी के ओनर हैं और आपके पास कोई प्रोडक्ट है तो आप अपने प्रोडक्ट को Free में Tiki App की सहायता से प्रमोट करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसमें आपको किसी प्रकार का कोई निवेश नहीं करना होता है। आपके Tiki App पर जितने ज्यादा Followers होंगे उतना ज्यादा ही आप अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हैं। आज के दौर में ज्यादातर लोग इस तरह का काम बहुत अधिक पसंद करते हैं। आप भी इस तरह Tiki App से पैसे कमा सकते हैं।
5. URL Shortener से पैसे कमाएं
अगर आप Tiki App से पैसे कमाना चाह रहे हैं और आपके अच्छे फॉलोवर्स हैं, तो सबसे पहले आपको एक ऐसी Website का चुनाव करना पड़ेगा जहां पर आप किसी Video File, Audio या फिर दूसरे डॉक्यूमेंट्स के Link को शेयर करके पैसे कमा सकते हैं।
6. Tiki App पर कोर्स बेचकर पैसे कमाएं
दोस्तों, अगर आप Youtube पर हैं और आप आपने किसी कोर्स को डिजाइन किया है, जिससे लोगों का बहुत ज्यादा फायदा हो सके तो Tiki App आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है। अपने प्रश्न को लेकर आपको एक शॉर्ट वीडियो (Short Video) ऐसे बनाना है, जिसे देखने पर लोग तुरंत आपके कोर्स को खरीदने के लिए उत्सुक हो जाए। अगर Tiki App पर आपके बहुत फॉलोवर्स हैं तो आप वहां अपना कोर्स बेंचकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
Tiki App का इस्तेमाल कैसे करें?
दोस्तों, Tiki App से पैसे कैसे कमाएं (Tiki App Se Paise Kaise Kamaye) यह जानने के बाद अब हम आपको बताएंगे कि इसका इस्तेमाल कैसे करें।
वैसे तो इस ऐप को इस्तेमाल करना बेहद आसान है। जिस तरह आप अपना YouTube, Instagram चलाते हैं वैसे ही Tiki App को भी चलाते हैं। आपको बता दें कि इस ऐप को खोलते ही आपको वीडियो चलते हुए दिखाई देंगे। जैसे जैसे आप स्क्रॉल करेंगे और भी नए वीडियो आते जाएंगे।
यदि आप दूसरों के वीडियो पर like या comment करना चाहते हैं या फिर अपना वीडियो अपलोड करना चाहते हैं तो आपको Tiki app पर एक अकाउंट बनाना पड़ेगा।
Tiki app से कितना पैसे कमा सकते हैं ?
Tiki app से पैसे कैसे कमाए जाते हैं , ये हमने जाना अब आपको बता दें इस application से पैसे कमाने के कुछ तरीके हैं। अगर बात करें Sponsharship की तो आप किसी ऐप या Product को प्रमोट करते है। तो आपको 10,000-15,000 तक पैसा दिया जाता है। Sponsharship करने वाले आपके Followers और आपके वीडियो likes को देखते है। उसके हिसाब से आपको पैसा दिया जाता है।
Tiki App किस देश का ऐप हैं ?
बहुत से लोगों को लगता है की Tiki app ऐप Singapore देश की है , Tiki app ऐप भारत में नही बना है , DOL TECHNOLOGY PTE. LTD कंपनी ने बनाया है।
Tiki App पर Account बनाने के लिए कुछ स्टेप्स:
Step 1: सबसे पहले आपको यह ऐप ओपन करना है। इसके बाद आपको नीचे राइट साइड में प्रोफाइल का विकल्प दिखाई देगा, वहां पर क्लिक करना है।
Step 2: फिर आप अपना Mobile Number या फिर Email Id, Facebook प्रोफाइल का इस्तेमाल करके भी लॉगिन कर सकते है।
Step 3: यदि आपने ईमेल के जरिए लॉगिन किया है तो आपके Email में एक वेरिफिकेशन कोड प्राप्त होगा और उस कोड को Tiki App में पेस्ट करने के बाद आपका अकाउंट वेरिफाई हो जाएगा।
Step 4: इसके बाद आपको अपने प्रोफाइल पासवर्ड का चुनाव करना होगा और Done पर क्लिक कर देना है।
Step 5: फिर आपको अपना एक User Name का चुनाव करना पड़ेगा। इसके बाद आप Profile Picture भी सेलेक्ट कर सकते है।
इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप Tiki App पर आसानी से अपना अकाउंट बना सकते है।
ये भी पढ़ें:-
- Angel One App क्या है? और इससे पैसे कैसे कमाए?
- Chingari App क्या है? || Chingari App Se Paise Kaise Kamaye
- Roposo App Se Paise Kaise Kamaye
FAQs.
Ques. क्या टिकी ऐप पैसे देती है?
Ans. टिकी ऐप आपको पैसे नहीं देती है बल्कि आपको एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए से आपको पैसा कमाना होता है।
Ques. टिक्की वीडियो बनाने से क्या फायदा मिलता है?
Ans. टिकी ऐप पर आप वीडियो बनाकर फॉलोअर्स बढ़ा सकते है। और एफिलिएट या ब्रांड प्रमोशन कर सकते है, जिससे आपको पैसे मिलेंगे।
Ques. टिकी का मालिक कौन है?
Ans. Tiki App के मालिक Alex Zhu और Luyu Yang है।
FINAL ANALYSIS
हमें पूरी उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट Tiki App क्या है? और Tiki App Se Paise Kaise Kamaye जरूर पसंद आया होगा। आप तक सही जानकारी पहुचे इसके लिए हमने लेख को लिखने से पहले अच्छी तरह से रिसर्च किया है। इस लेख को पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अगर आपको इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न पूछना है। या फिर आपका कोई सुझाव है। तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है। हम आपके सभी Comment का उत्तर देने का प्रयास करेंगे। साथ ही आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।