WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

CAT Exam Syllabus in Hindi 2025 और एग्जाम पैटर्न की पूरी जानकारी

दोस्तों, आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे CAT Exam Syllabus in Hindi यदि आप CAT एग्जाम देना चाहते हैं और इस एग्जाम में अच्छे मार्क्स से पास होना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले यह जानना बहुत जरुरी है कि CAT Exam Syllabus क्या है? क्योंकि किसी भी एग्जाम की तैयारी करने के लिए उसमें क्या-क्या आएगा, कितने प्रश्न होंगे, एग्जाम का पैटर्न क्या रहेगा, यह सब जानना बहुत जरुरी है। इसलिए हम आपको CAT Exam Syllabus in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे।

CAT Exam Syllabus in Hindi

CAT क्या है?

दोस्तों CAT का फुल फॉर्म होता है कॉमन एडमिशन टेस्ट (Common Admission Test)। ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद आप कैट का एग्जाम दे सकते हैं। यह एक कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम है, जो भारत में हर साल आयोजित कराया जाता है।
यह एग्जाम इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट (IIM) द्वारा शुरु कराया गया था। इस एग्जाम का मतलब वयवसाय पर्शाशन कार्यकर्म के लिए स्टूडेंट्स का चुनाव करना होता है।

बता दें कि IIM के अलावा, CAT एग्जाम क्लियर करने के बाद आप भारत के दूसरे प्रेस्टीज मैनेजमेंट कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं, जिसमें SP जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (SPJIMR), फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (FMS), मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (गुड़गांव), इत्यादि जैसे संस्थान शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:- CTET Syllabus In Hindi

CAT एग्जाम के लिए योग्यता

यदि आप CAT एग्जाम देना चाहते हैं तो आपको कम से कम 50% अंक के साथ अपना ग्रेजुएशन पूरा करना पड़ेगा। हालांकि यदि आप एससी (SC) और एसटी (ST) कैटेगरी में आते हैं तो आपको 5% की छूट दी गई है। यानी कि CAT एग्जाम देने के लिए आपके ग्रैजुएशन कम से कम 45% अंक होने चाहिए। लेकिन, यह योग्यता संस्थान और पाठ्यक्रम से अलग भी हो सकती है।

CAT एग्जाम पैटर्न

CAT एग्जाम की तैयारी करने के लिए परीक्षा पैटर्न को समझना बहुत जरूरी है। तो, चलिए जानते हैं सेक्शन-वाइस प्रश्नों के वितरण और उनके वेटेज और के बारे में।

अनुभागमहत्वएमसीक्यू प्रश्नगैर-एमसीक्यू प्रश्नकुल प्रश्नविवरण
वीएआरसी (VARC)34%191524कुल 16 प्रश्नों के साथ 4 आरसी मार्ग, 3 पैराजंबल्स, 3 पैरासुमरी, 2 पैरा पूर्णताएँ
डीआईएलआर (DILR)32%150520बार ग्राफ़, पहेलियाँ, लुप्त डेटा और अधिक पर कुल 20 प्रश्नों सहित 4 सेट
क्यूआर (QR)34%140822बड़ी संख्या अंकगणित के प्रश्न, उसके बाद बीजगणित और ज्यामिति

CAT Exam Syllabus in Hindi

VARC

दोस्तों आपको बता दें कि CAT का एग्जाम VARC सेक्शन से शुरू होता है। एमसीक्यू और नॉन-एमसीक्यू के साथ ही आपको 24 प्रश्नों को सॉल्व करना होगा। इसके लिए आपको कुल 40 मिनट का समय दिया जाएगा। इस सेक्शन में करीब 67% वेटेज रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन को दिया गया है। यह ध्यान रखना जरुरी है कि यह सेक्शन विशेष रूप से नीचे बताए गए टॉपिक्स को कवर करेगा:

  • बोधगम्य अंश पढ़ना
  • व्याकरण में काल, क्रिया, पूर्वसर्ग और भाषण के भाग
  • अव्यवस्थित वाक्यों को पुनर्व्यवस्थित करने के लिए
  • पैरा जम्बल्स
  • शब्दावली में पर्यायवाची, विलोम, समानार्थी और होमोफ़ोन
  • पैरा-पूर्णता में दिए गए विकल्पों के साथ अधूरे छोटे और लंबे वाक्यों को पूरा करना शामिल है।

कुछ दूसरे जरूरी टॉपिक्स

  • अनुमान
  • ओड वन आउट
  • एक-शब्द प्रतिस्थापन
  • न्यायवाक्य और उपमाएँ
  • मौखिक तर्क

DILR

DILR, कैट परीक्षा का दूसरा सेक्शन है। यह सेक्शन डेटा इंटरप्रिटेशन (डीआई) और लॉजिकल रीजनिंग (एलआर) में विभाजित है। इस सेक्शन में आपको 20 प्रश्न दिए जाएंगे। जिन्हें पूरा करने के लिए आपके पास 40 मिनट होंगे। डीआई पार्ट में चार्ट, ग्राफ़ और टेबल शामिल हैं, जबकि एलआर पार्ट में विभिन्न प्रकार की पहेलियाँ शामिल हैं।

यह सेक्शन विशेष रूप से नीचे बताए गए टॉपिक्स को कवर करेगा:

  • बार ग्राफ़ और कॉलम ग्राफ़
  • बाइनरी लॉजिक
  • ब्लड रिलेशन
  • कैलेंडर
  • घन और घड़ियाँ
  • केसलेट्स और टेबल्स
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • एक दूसरे से जुड़े हुए दो या दो से अधिक प्रकारों का संयोजन
  • कनेक्टिव्स
  • लाइन चार्ट और पाई चार्ट
  • तार्किक अनुक्रम
  • मिलान/पहेलियाँ
  • संख्या और अक्षर श्रृंखला
  • सिटिंग अरेंजमेंट
  • वेन डायग्राम

QR

QR यानी कि क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन में आप स्कूल में पढ़ाई गई गणित के सवाल देखेंगे। क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड में कुल 22 प्रश्न दिए जाएंगे।

यह सेक्शन में विशेष रूप से नीचे बताए गए टॉपिक्स को देखेंगे:

अंकगणित (Arithmetic)औसतलाभ और हानिसरल एवं चक्रवृद्धि ब्याज
मिश्रण एवं मिश्रणप्रतिशतगति, समय और दूरी
पाइपर्स और सिस्टर्नअनुपात और समानुपातसरलीकरण
बीजगणित (Algebra)रेखांकनरेखीय समीकरणद्विघातीय समीकरण
उच्च क्रम समीकरणलघुगणकमापांक
असमानतामैक्सिमा और मिनिमाअनुक्रम और शृंखला
संख्या प्रणाली (Number System)आधार प्रणालीभाजकत्वएलसीएम और एचसीएफ
जटिल आंकड़ेकारकोंशेष
अंकउच्च शक्तियाँSurds और सूचकांक
ज्यामिति (Geometry)मंडलियांबहुभुजत्रिकोणमिति
निर्देशांक ज्यामितिचतुर्भुजएंगल्स
क्षेत्रमितित्रिभुजसमानांतर रेखाएं
आधुनिक गणित (Modern Maths)क्रमपरिवर्तन और संयोजनज्यामितीय व्यवस्थाएँअनुक्रम और शृंखला
संभावनाप्रगतिजड़ों

CAT एग्जाम के लिए अप्लाई कैसे करें?

यदि आप CAT के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट (https://iimcat.ac.in) पर जाकर कर सकते हैं। आपको बस वहां बताए गए निर्देशों का पालन करना है। ध्यान रखें कि फॉर्म सब्मिट करने से पहले एक बार ठीक से चेक कर लें।

CAT एग्जाम फीस क्या है?

अगर आप जेनरल कैटेगरी में आते हैं तो CAT एग्जाम देने के लिए आपको 2,400 रुपए देने होंगे। वहीं, रिजर्व कैटेगरी के लोगों के लिए 1,200 रुपए की फीस तय की गई है।

CAT के एग्जाम के लिए कैसे तैयारी करें?

दोस्तों, CAT के एग्जाम को क्लियर करने के लिए आप प्रतिदिन लगभग 6 से 8 घंटे पढ़ाई करें। सही तरीके से एग्जाम की तैयारी करने के लिए आप CAT Exam Syllabus in Hindi को ध्यान से पढ़ लें और उसके अनुसार ही हर विषय को समय दें। जिन विषय में आप कमजोर हैं उनपर विशेष ध्यान दें। आप जिस भी विषय की पढ़ाई कर रहे हैं उसी से संबंधित एमसीक्यूस को भी सॉल्व करें।

इसके अलावा आपको अपनी इंग्लिश पर भी काम करना पड़ेगा। आपको बता दें कि CAT के एग्जाम में इंग्लिश थोड़ी टफ पूछी जाती है। तो इंग्लिश की प्रैक्टिस जरूर करें। साथ ही रोजाना इंग्लिश न्यूज़ पेपर पढ़े और अपनी वोकैबलरी पर फोकस करें। यदि आप बताए गए तरीकों से पढ़ाई करते हैं तो CAT का एग्जाम बहुत अच्छे मार्क्स से क्लियर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:-

FAQs.

Q. कैट एग्जाम की फीस कितनी है?

A. अगर आप जेनरल कैटेगरी में आते हैं तो CAT एग्जाम देने के लिए आपको 2,400 रुपए देने होंगे। वहीं, रिजर्व कैटेगरी के लोगों के लिए 1,200 रुपए की फीस तय की गई है।

Q. कैट का एग्जाम साल में कितनी बार होता है?

A. कैट का एग्जाम हर साल नवंबर-दिसंबर में किया जाता है।

Q. क्या हम 2 महीने में CAT की तैयारी कर सकते हैं?

A. दो महीनों में कैट की तैयारी के लिए आपकी ओर से बहुत अधिक प्रयास की आवश्यकता होती है।

Q. कैट परीक्षा के लिए कौन सी स्नातक डिग्री सबसे अच्छी है?

A. कैट परीक्षा के लिए बीटेक, बीएससी और बीकॉम के छात्र बेहतर तैयारी कर सकते हैं।

FINAL ANALYSIS

दोस्तों इस लेख में हमने आपको CAT Exam Syllabus in Hindi के बारे में सारी जरूरी जानाकारी दी है। उम्मीद है अब आप अपने CAT एग्जाम की तैयारी अच्छे से कर पाएंगे। यदि अभी भी आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top