WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Angel One App क्या है? और इससे पैसे कैसे कमाए? पूरी जानकारी 2024

नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में हम बात करेंगे Angel One App क्या है? और इससे पैसे कैसे कमाए? आज के समय में हर कोई घर बैठे पैसे कमाना चाहता है। आपने तो सुना ही होगा ट्रेडिंग एप के बारे में पहले ऑफलाइन ट्रेड किया जाता था और अब ऑनलाइन ट्रेड किया जाता है।

इसलिए अभी हर कोई अपना डिमैट अकाउंट अलग-अलग प्लेटफार्म जैसे Groww App और Upstox में अकाउंट Open कर रहे है और बहुत से लोग ट्रेडिंग करके पैसा कमा रहे है।

अगर आप भी Angel One Broking से पैसा कमाना चाहते है। तो आज हम आपको इस लेख में Angel One App क्या है? और इससे पैसे कैसे कमाए इसकी पूरी जानकारी देने वाले हैं इसलिए आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Angel One App क्या है? || Angel One App Kya Hai In Hindi

Angel One App क्या है? || Angel One App Kya Hai In Hindi

Angel One App एक ऑनलाइन ट्रेडिंग एप्लीकेशन है। इस App को पहले एंजल ब्रोकिंग के नाम से जाना जाता था। लेकिन बाद में इसका नाम बदल कर Angel One रखा गया। इस ऐप की स्थापना 8 अगस्त 1996 में दिनेश ठक्कर के द्वारा किया गया था। और इसे 11 दिसम्बर 2015 में लांच किया गया।
एंजेल वन ऐप पर आप अपना डीमैट अकाउंट बनाकर स्मार्टफोन से ही Stock Market, Mutual Fund और IPO में आप इन्वेस्ट कर सकते है। आप इस ऐप में ही चार्ट देख सकते है और स्टॉक शेयर्स को Analysis कर सकते है और भी बहुत सारे फीचर्स आपको मिलते है और यह एक सुरक्षित ऐप है, क्योंकि यह भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ऐप है।
NameAngel One App
CategoryFinance
DeveloperAngel Broking LTD
Official Sitewww.angelone.in
Downloads10M+
Rating4.3 Stars

Angel One app को डाउनलोड कैसे करें?

Angel One App को आप Playstore से डाउनलोड कर सकते है। डाउनलोड करने में कोई दिक्कत आ रही है तो नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें।
  • सबसे पहले आपको Playstore में जाना होगा।
  • playstore में जाने के बाद Angel One सर्च करें।
  • अब आपके सामने Angel One App आ जायेंगा।
  • अब आपको Install कर देना है।

Angel One में डीमेट अकाउंट खोलने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड और साथ ही आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
  • PAN कार्ड
  • बैंक खाता और IFSC कोड
  • सफेद कागज पर आपका हस्ताक्षर चाहिए।

Angel One App में डीमेट अकाउंट कैसे बनाएं

  • Angel One में अकाउंट बनने के लिए सबसे पहले आपको App खोल लेना है।
  • Angel One App खोलने के बाद आपको भाषा चयन करना है।
  • अब आपको REGISTER वाले ऑप्शन में क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक फॉर्म आ जायेगा, जिसमें आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और OTP डालना होता है।
  • OTP डालने के बाद आपको Proceed पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अब आप आपन Email ID डाले।
  • इसके बाद PAN कार्ड deatalis डाले।
  • PAN कार्ड deatalis भरने के बाद नीचें आपको Confirm पर क्लिक करें।
  • अब अपना बैंक अकाउंट Deatalis भरे।
  • बैंक Deatalis भरने के बाद आपको KYC करने के लिए आधार कार्ड नंबर भरना होगा।
  • Digilocker में आधार कार्ड नंबर भरने के बाद next पर क्लिक करें।
  • अब आपके पास आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायगा उस OTP को भर देना है।
  • अब आपको अपना Personal information सही से भर देना है।
  • अब आपको हस्ताक्षर अपलोड करना होगा।
  • हस्ताक्षर अपलोड करने के बाद अब आपको अपना Selfie अपलोड करना होगा।
  • अब आपके सामने Aadhar E-Sign का ऑप्शन दिख जायेगा नीचें आपको Proceed To E-Sign पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने NSDL का फॉर्म आ जायेगा। जिसमें आपको आधार कार्ड नंबर डाल देना है। फिर OTP भर दें।
  • अब आपका Angel One में डिमैट अकाउंट सफलतापूर्वक बन चुका है।

Angel One से पैसे कैसे कमाए?

Angel One App से पैसा कमाना उतना आसान नहीं है। जितना आप सोच रहे है। अगर आपको इस ऐप से पैसा कमाना है, तो सबसे पहले आपको स्टॉक मार्केट के बारे में जनना जरूरी है। तभी आप पैसे कमा पाएंगे। Angel One App से पैसे कमाने के कुछ तरीके नीचें हम जिनके बारे में विस्तार से बताएंगे।

  • स्टॉक मार्केट में Trading करके पैसे कमाए
  • Mutual Fund में इन्वेस्ट करके पैसे कमाए
  • IPO में इन्वेस्ट करके पैसे कमाए
  • Angel One App को Refer करके पैसे कमाए

1. स्टॉक मार्केट में Trading करके पैसे कमाए

Angel One App मैं Trading करने के लिए पहले अपने अकाउंट में पैसे Add कर लेना है। उसके बाद आपको जिस Company का स्टॉप के बारे में अच्छी जानकारी है। उस स्टॉक को सेलेक्ट करके खरीद लेना है। जब आपका अच्छा प्रॉफिट हो जाए तो उसे बेच दे। जब भी किसी Company का स्टॉप को खरीदना हो तो उसके बारे में पहले अच्छा से स्टडी कर ले फिर उसे खरीदे।

2. Mutual Fund में इन्वेस्ट करके पैसे कमाए

Angel One App पर Trading के साथ-साथ Mutual Fund में भी इन्वेस्ट कर सकते है। आपको जिस कंपनी के Mutual Fund में इन्वेस्ट करना है उसके बारे में रिसर्च कर ले उसके बाद उसमें इन्वेस्ट करें।

3. IPO में इन्वेस्ट करके पैसे कमाए

अगर आपको Trading और Mutual Fund में इन्वेस्ट करना पसंद नहीं है तो किसी अच्छी कंपनी को देख कर IPO में अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते है। और इसमें रिस्क भी काम रहता है।

4. Angel One App को Refer करके पैसे कमाए

Angel One से पैसे कमाने के यह सबसे आसान तरीका है Refer And Earn इसे प्रोग्राम पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Angel One पर अकाउंट बनाना पड़ता है। काउंट बन जाने के बाद ही आपको Refer And Earn का ऑप्शन दिया जाता है। अगर आपके रेफरल लिंक से कोई भी Angel One App पर अकाउंट खोलता है तो आपको ₹500 रूपये मिलते है।

Angel One App से पैसे Withdraw कैसे करें

Angel One App से पैसे Withdraw करने के लिए नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करें।

  • सबसे पहले Funds वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद Withdraw के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको जितना पैसा निकालना है, उसे भरें।
  • उसके बाद Withdraw Funds पर क्लिक करें।

ये भी पढ़ें:-

FAQs.

Ques. एंजेल वन ऐप का क्या काम है?

Ans. एंजेल वन आपके ट्रेडिंग/डीमैट खाते के माध्यम से किए गए आपके लेन-देन की अलर्ट भेजता है।

Ques. क्या एंजेल वन नकली है?

Ans. नहीं, एंजेल वन एक Company लिमिटेड है। जिसे पहले एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड के नाम से जाना जाता था, 1996 में स्थापित एक भारतीय स्टॉकब्रोकर फर्म है।

Ques. एंजेल वन का मालिक कौन है?

Ans. Angel One के मालिक का नाम दिनेश ठक्कर है।

Ques. क्या एंजेल ब्रोकिंग सुरक्षित है?

Ans. हाँ, एंजेल ब्रोकिंग व्यापार और निवेश के लिए एक सुरक्षित स्टॉक ब्रोकर है।

FINAL ANALYSIS

हमें पूरी उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट Angel One App क्या है? और Angel One App Se Paise Kaise Kamaye जरूर पसंद आया होगा। आप तक सही जानकारी पहुचे इसके लिए हमने लेख को लिखने से पहले अच्छी तरह से रिसर्च किया है। इस लेख को पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अगर आपको इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न पूछना है। या फिर आपका कोई सुझाव है। तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है। हम आपके सभी Comment का उत्तर देने का प्रयास करेंगे। साथ ही आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top