10वीं के बाद करें ये कोर्स, होगा भविष्य सुनहरा

भारत में 10वीं के बाद छात्रों को स्ट्रीम में से एक स्ट्रीम का चुनाव करना होता है।

अपने मन और रुचि के अनुसार ही एक स्ट्रीम चुनें, तो आइए जानते है।

11वीं में Science लेने से आपके पास नौकरी के कई विकल्प होते है।

Engineer बनने के लिए 11वीं में Science स्ट्रीम के साथ Math लें

जबकी Medical फील्ड के लिए Biology लेनी पड़ती है।

Accounting और Banking जैसी नौकरियों के लिए Commerce लिया जाता है।

IAS, IPS बनने के लिए आपको 11वीं Arts लेके पढ़ना चाहिए।

B.A के बाद आप सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है।

Thanks For Reading!

Next:- Best Diploma Courses After 10th In 2023