MSW Course Eligibility, Fees, Syllabus & Etc.

MSW का फुल फॉर्म Master of Social Work है।

MSW कोर्स 2 साल का पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है।

Social Work में करियर बनाने के इच्छुक छात्र यह कोर्स कर सकते हैं।

social work में Bachelor's या किसी भी मान्यता प्राप्त Institution से Graduates उम्मीदवार MSW कोर्स कर सकते हैं।

MSW कोर्स की फीस 10,000 रुपये से लेकर 60,000 रुपये सालाना तक हो सकती है।

MSW कोर्स में प्रवेश के लिए आपको University द्वारा आयोजित एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है।

MSW कोर्स में प्रवेश के लिए DSSW, AMU प्रवेश परीक्षा, जामिया मिलिया इस्लामिया प्रवेश परीक्षा, TISS प्रवेश परीक्षा हैं।

MSW कोर्स 2 साल का प्रोग्राम है जिसमें 4 Semesters होते हैं। इसमें social work का इतिहास, social work अनुसंधान और मात्रात्मक विश्लेषण, सामाजिक निम्न और श्रम कल्याण आदि जैसे विषय शामिल हैं।

MSW कोर्स के बाद आप बाल कल्याण social work, सब्सटेंस एब्यूज काउंसलर और चिकित्सा social work के क्षेत्र में काम कर सकते हैं।

Thanks For Reading!

Next:- What To Do After B.Tech