JUNE में घुमने के लिए इन सबसे फेमस जगहों पर जरूर जाए 

अगर आप भी जून के महीने में किसी हसीन जगह घुमने का प्लान बना रहे है। तो फिर परिवार, दोस्तों और पार्टनर के साथ इन जगहों पर जरूर जाए ।

1. Leh Ladakh ग्रेट हिमालय की हसीन वादियों में मौजूद लेह लदाख जून के महीने में घुमने के लिए एक बेहद ही खूबसूरत जगह है। यहां मौजूद पैंगोंग झील, मैगनेटिक हिल और लेह पैलेस जैसी बेहतरीन जगाहों को एक्सप्लोर कर सकते है।

2. Kausani उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में मौजूद कौसानी एक छोटा, लेकिन बेहद ही खूबसरत हिल स्टेशन है। कौसानी प्रकृति प्रेमियों, हनीमून मनाने वाले लोगों के लिए स्वर्ग के सामान है।

3. Auli समुद्र तल से लगभग 2 हजार से भी अधिक मीटर की ऊँचाई पर मौजूद औली एक फेमस डेस्टिनेशन है। जून के महीन में भी यहाँ सुबह और शाम को ठंड लगती है।

4. Sikkim जून के महीने में अगर नॉर्थ ईस्ट घूमने जाना चाहते है। तो फिर आपको सिक्कि की हसीन वादियों में पहुंच जाना चाहिए । सिक्किम में त्सोमो झील, नाथुला दरी और युमथांग घाटी को जरूर एक्सप्लोर करे ।

5. Srinagar झेलन नदी के मार्ग पर मौजद श्रीनगर को जम्मू-कश्मीर का दिल भी कहा जाता है। जून के महीने में भी यहाँ शरीर कंपा देने वाली ठंड पड़ती है। डल झील, मुगल गार्डन और निशात बाग जैसी जगह को एक्सप्लोर करना न भूले ।

6. Coorg अगर आप जून के महीने में दक्षिण भारत की किसी हसीन जगह पर घूमने का प्लान बना रहे है। तो फिर आपको कर्नाटक के समुद्र किनारे मौजूद कुर्ग जाना चाहिए ।

7. Shillong जून में घूमने के लिए शिलांग भी एक बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक जगह है। यहाँ आप परिवार, दोस्तों या पार्टनर के साथ इन जगहों पर जरूर जाए ।

Thanks For Reading!

Next:- भारत के सबसे स्वच्छ हिल स्टेशन के नाम