ये है दुनिया के 7 अजीबो गरीबो डिग्री कोर्स

जानिए कुछ अजीबो गरीबो डिग्री कोर्स और करियर स्कोप के बारे में जिसे बहुत कम लोग जनते है।

डॉक्टर, इंजीनियर बनकर  लोग लाखो  कमा लेते है, लेकिन अगर आप Syllabus से बहर कुछ करना चाहते है, तो ये कोर्स आपके लिए है।

1. Turf Grass Science इस कोर्स में घास उगाने के तरीके, उनकी देखभाल केसे करते है, और बिजनेस मैनेजमेंट के बारे पढ़ाया जाता है।

2. Viticulture and Enology Viticulture एंड Enology में Wine बनाने और उसके संरक्षण के तरीके बारे पढ़ाया जाता है।

3. Theme Park Engineering थीम पार्क इंजीनियरिंग की डिग्री अमेरिका की कैलिफोनिया यूनिवर्सिटी से ली जा सकती है, इसमें अच्छे स्कोप है।

4. Surf Science and Technology Surf Science एंड Technology की डिग्री कोर्स ब्रिटेन का कॉर्नवल कॉलेज ऑफर करता है, इसमें सर्फिंग के बारे मे पढ़ाया जाता है।

5. Puppetry Puppetry को आप हॉबी के तौर पर अपना सकते है, इसमें सर्टिफिकेट कोर्स किया जा सकता है।

6. Spa Management स्पा कोर्स में बिजनेस मैनेज करने  के तरीके और डाइट, एक्सरसाइज के बारे पढ़ाया जाता है।

7. Contemporary Circus इस कोर्स में सर्कस स्किल के साथ फिजिकल थिएटर, परफॉर्मेंस स्किल के साथ क्रिएटिविटी को निखारा जाता है।

Thanks For Reading!

Next:- M.Com कोर्स करने के फायदे