I.A कोर्स क्या है? - फुल फॉर्म, योग्यता, फीस, विषय, सैलरी

I.A कोर्स में Politics, चित्रकारी, मूर्तिकला, फोटोग्राफी से जुडी हुई जानकारी दी जाती है। 

I.A का फुल फॉर्म Intermediate of Arts है।

I.A कोर्स की फीस सरकारी कॉलेज में 4-5 हज़ार तक होती है, और प्राइवेट कॉलेज में 10-20 हज़ार तक होती है।

I.A कोर्स 2 साल का होता है।

I.A कोर्स के विषय Economics, Geography, Political Science, English, Psychology, Sociology और Philosophy etc.

I.A कोर्स में प्रवेश करने के लिए 10वी में 50% अंक होनी चाहिए।

I.A के बाद सैलरी 15-30 हज़ार तक महीने की सैलरी मिल सकती है।

Thanks For Reading!

Next:- I.Com कोर्स क्या है? फुल फॉर्म, फीस, विषय, योग्यता, डिग्री